Shimla: NH-5 पर किंगल में सड़क पर पड़ी चट्टान दे रही हादसे को न्यौता

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:43 AM (IST)

कुमारसैन, (सोनी): सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हिन्दोस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर उपमंडल कुमारसैन के किंगल में आपदा के समय में सड़क पर पड़ी चट्टान को विभाग द्वारा वहां से डेढ़ वर्ष बाद भी हटाया नहीं गया है जिस कारण से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ऐसे में विभागीय लापरवाही कभी भी किसी पर भारी पड़ सकती है। किंगल में यह चट्टान जिस स्थान पर है वहां से किंगल-ढिंगुली संपर्क सड़क शुरू होती है और साथ में ही यहां पर सड़क में मोड़ भी है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विभाग द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों में इस चट्टान को यहां से हटाने के प्रयास नहीं किए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि इस चट्टान को सड़क से हटाया जाए। गौर फरमाने वाली बात तो यह है कि गत वर्ष आपदा के समय ये चट्टान खिसकर सड़क पर आ गई थी। गौरतलब है कि इस मार्ग से रोजाना सैंकड़ों वाहन शिमला, रामपुर, किन्नौर, आनी, करसोग और आसपास के क्षेत्रों की ओर आते-जाते हैं साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही भी इसी सड़क से होकर होती है, लेकिन विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष के बाद भी इस चट्टान को सड़क से हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News