Himachal News: 4 आईपीएस अधिकारी हुए DGP पदोन्नत, SR ओझा को CID का अतिरिक्त कार्यभार

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 10:29 PM (IST)

शिमला (संतोष): कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग के डीजीपी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा को डीजीपी सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत जब तक डीजीपी सीआईडी का पद नहीं भरा जाता है, तब तक आगामी आदेशों तक एसआर ओझा डीजीपी सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। ये आदेश जनहित में तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 के 3 व 1994 बैच के 1 आईपीएस अधिकारी को स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन्हें तत्काल प्रभाव से वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में 2,05,400-2,24,400 रुपए दिया जाएगा। इनमें 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी और ऋत्विक रुद्र को प्रोफार्मा के आधार पर, जबकि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को नियमित आधार पर पदोन्नति दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News