राहत, 3 सितम्बर तक साफ रहेगा मौसम

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:40 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मौसम ने प्रदेशवासियों को राहत दी है। प्रदेश में 3 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, हालांकि प्रदेश के कुछेक स्थानों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश का संभावना जताई है लेकिन ये बारिश कुछ ही हिस्सों में होगी। वहीं प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। इसके अतिरिक्त 30 व 31 अगस्त को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून अब धीमा पड़ गया है। ऐसे में प्रदेश में 3 सितम्बर तक अधिक बारिश होने की संभावना नहीं है। बारिश होगी लेकिन कुछ हिस्सों में होगी। सोमवार को भी प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। शिमला, कांगड़ा व पालमपुर में सुबह के समय में हल्का मौसम खराब हुआ था और बारिश की बौछारें गिरी थी लेकिन इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने के बाद मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आई है जिससे शाम के समय में ठंड देखी जा रही है। आगामी 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है जिससे रातें ठंडी होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News