Shimla: क्वार्टर का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:40 AM (IST)
शिमला, (संतोष) : बालूगंज थाना के तहत एक व्यक्ति के क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार (46) निवासी उत्तर प्रदेश इन दिनों लोअर चक्कर के अमर कॉटेज में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर की सुबह वह काम के सिलसिले में शोघी गए थे। शाम को जब वह वापस लौटे तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जांच करने पर पता चला कि करीब 2 लाख रुपए गायब हैं।
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बी. एन. एस. की धारा 331 (3) और 305 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की है। चोरी किसने की और कैसे की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज व अन्य साक्ष्य खंगाल रही है।

