भेड़-बकरियां चराने जंगल गए भेड़पालक के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक माैत

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 06:09 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले की कुपाहड़ा पंचायत के डुगली गांव में पैर फिसलने से ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान नेको (42)पुत्र अंगतु निवासी गांव डुगली के रूप में हुई है। वह वीरवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने घर से भेड़ बकरियां चराने जंगल की ओर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। जब शाम सात बजे तक वह घर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने आस-पड़ोस पता किया, लेकिन वह कहीं नहीं था। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे और उन्हें रास्ते में किल्ट मिली जो नेको अपने साथ लेकर गया था।

इसके आस-पास देखा तो खाई में उसे अचेत अवस्था में पाया। इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा ले गए। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखता है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत राशि प्रदान करने की मांग की है। उधर, एस.पी. अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News