''विद्या के मंदिर'' में शिक्षक का शर्मनाक कारनामा! निरीक्षण करने आए SDM भी रह गए हैरान, फिर हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:15 PM (IST)

शिमला/राेहड़ू (कुठियाला): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब पीकर आने का शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की शिकायत पर जब एसडीएम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो शिक्षक नशे की हालत में पाया गया। शिक्षा विभाग ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जेबीटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार को रोहड़ू के एक गांव के प्राइमरी स्कूल में हुई। एसडीएम रोहड़ू को ग्रामीणों और एसएमसी की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है। इसी शिकायत के आधार पर एसडीएम ने शुक्रवार दोपहर को स्कूल में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान शिक्षक शराब के नशे में धुत्त पाया गया। यह देखकर एसडीएम भी हैरना रह गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने शिक्षक को पुलिस की मौजूदगी में सिविल अस्पताल रोहड़ू भेजा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (शिमला) ने शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। शिक्षक को केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1965 के नियम 10(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय शिक्षा खंड कार्यालय कुपवी में रहेगा और वह बिना खंड शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News