नव वर्ष पर मेलों के लिए सजने लगा शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:40 PM (IST)

नयना देवी, (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में नववर्ष मेला के उपलक्ष्य पर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। मंदिर प्रशासन, संबंधित विभागों, नगर परिषद के द्वारा तैयारियां शुरू की गई हैं। 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक श्री नयना देवी जी में चार दिवसीय नववर्ष मेले के चलते आस्था का सैलाब उमड़ेगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में मां के चरणों में आस्थाएं नतमस्तक होंगी। इन मेलों में नयना देवी नगर क्षेत्र में लगभग 400 सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा ।
नववर्ष मेलों के प्रबंधों पर न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार भी नयना देवी क्षेत्र को 9 सैक्टरों में विभाजित किया गया है तथा सभी सैक्टरों में सैक्टर अधिकारी इन सैक्टरों में जिम्मा संभालेंगे। सैक्टर 1, 2 व सैक्टर नंबर 3 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सैक्टरों में पुलिस की 'यादा निगरानी रहेगी। मेले के दौरान छोटी गाड़ियों को समयानुसार और भीड़ को देखते हुए मंदिर गुफा तक भेजा जाएगा। इन मेलों में स्वास्थ्य विभाग ने 5 जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र लगाए जाएंगे।