Bilaspur: कनवर ग्रेवाल की सूफियाना प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए भक्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 10:28 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): नववर्ष के अवसर पर आयोजित “नया साल सिद्ध जोगी दे नाल” कार्यक्रम में सूफी और लोक गायक कनवर ग्रेवाल की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सूफियाना गायकी और अंदाज ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। काबिलेगौर है कि मंगलवार शाम को नया साल सिद्ध जोगी नाल कार्यक्रम का आयोजन जेबीडी लंगर हाॅल शाहतलाई के संचालक एवं समाजसेवी भगत अरुण राय द्वारा करवाया गया, जिसमें पंजाब के मशहूर गायक सोनू सैनी तथा पंजाबी गायक प्रसिद्ध सूफी और लोक गायक कनवर ग्रेवाल ने गायकी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कनवर ग्रेवाल ने मस्ताना जोगी, आंखीं कच्चियां, रूह और मिट्टी दी खुशबू जैसे लोकप्रिय और सूफी रंग में रचे-बसे गीत प्रस्तुत किए। हर गीत पर दर्शक झूम उठे और तालियों की गूंज से पूरा पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन नववर्ष की शुभकामनाओं और सांस्कृतिक एकता के संदेश के साथ हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News