Youtube पर छाया हिमाचली गबरू, 5 दिन में 70 हजार लोगों ने देखा ये गाना

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 01:04 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हिमाचल का एक और युवा इन दिनों गायकी के क्षेत्र में नाम कमा रहा है। हमीरपुर के युवा गायक रजत बिज का निक्कर वाली क्वीन इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिसे यू-ट्यूब पर पिछले पांच दिनों में हजारों लोगों ने लाइक और 70 हजार के करीब लोगों ने देखा है। बता दे कि हमीरपुर जिला के धनेटा कस्बे से सबंध रखने वाला रजत बिज ने डीएवी कालेज चंडीगढ से ग्रेजुएशन की है। अपनी माता के सपने को पूरा करने के लिए ही इस लाइन में उतरे है। हालांकि अभी तक हिमाचल से इस गाने को बहुत ही कम लोगों ने पंसद किया है लेकिन हिमाचल के बाहर  हरियाणा में यह गाना धूम मचा रहा है।

रजत की माता ने जताई खुशी

रजत बिज ने बताया कि मेरी माता को एक्टर बनने का शौक था। लेकिन पूरा न हो सका था और एक दिन घर में लिखी डायरी में इस बात का पता चला है।  जिस कारण अब मैने मन में ठान ली है कि माता के सपने को पूरा करूंगां। रजत की माता अंजु ने खुशी जताते हुए कहा कि गाना बहुत ही बढ़िया है और मेरा भी कभी सपना था एक्टर बनने को, लेकिन नही बन सकी और अब उम्मीद है कि मेरा बेटा एक्टर बनकर सपने को पूरा करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News