चम्बा काॅलेज में SFI ने किया धरना-प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 09:14 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा काॅलेज में एसएफआई इकाई ने गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। धरने का संचालन करते हुए परिसर उपाध्यक्ष मुकेश ने 18 मार्च के छात्र आंदोलन के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह दिन संपूर्ण छात्र आंदोलन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आज से ठीक 6 वर्ष पूर्व 18 मार्च, 2015 को हिमाचल प्रदेश के तमाम काॅलेजों व विश्वविद्यालयों से लगभग कई छात्र अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के समक्ष आए थे। ये तमाम छात्र पिछले 8 महीनों से लगातार अपने-अपने काॅलेजों में अपनी मांगों के प्रति संघर्षरत थे। इस संघर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा छात्र समुदाय के ऊपर हमले किए गए। प्रदेश भर में छात्रों को प्रशासन व सरकारी तंत्र द्वारा धमकाया गया लेकिन फिर भी छात्र संघर्ष में खड़े रहे। इसलिए 18 मार्च का दिन एसएफआई हिमाचल के लिए बहुत अहम दिन है, जिसे हमें संघर्ष दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
जिला अध्यक्ष प्रेम ने कहा कि एस्रएफआई हमेशा छात्र विरोधी नीतियों का विरोध करती आई है और लगातार करती रहेगी। उन्होंने बताया कि तब की सरकार और अब की सरकार में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। वर्तमान प्रदेश सरकार लगातार छात्र विरोधी नीतियां ला रही है। अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो एसएफआई उग्र आंदोलन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here