चम्बा कालेज में एस.एफ.आई. ने किया धरना प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 03:47 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा कालेज में एस.एफ.आई. द्वारा सोमवार को गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का संचालन करते हुए परिसर उपाध्यक्ष मुकेश ने कहा कि एस.एफ.आई. इस बैनर तले 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुई है। जिला सचिव प्रेम रवि ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए अर्ध सैनिक बल के जवानों को अभी तक न तो शहीदी का दर्जा मिला है और न ही अर्धसैनिक बल के जवानों को पैंशन की सुविधा है।
उन्होंने कहा कि इस धरने के माध्यम से हम केंद्र सरकार को यह चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि उन्होंने शहीदों को शहीद का दर्जा नहीं दिया तो एस.एफ.आई. उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चूकेगी। इस मौके पर राज्य सह सचिव कुलदीप ने कहा कि पुलवामा हमले के समय केंद्र सरकार ने शहीद हुए जवानों के परिवारों से बड़े-बड़े झूठे वादे किए थे कि उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उनके सम्मान में शहीद स्मारक बनाए जाएंगे, लेकिन अभी तक शहीद स्मारक बनाना तो दूर उन्हें शहीदों का दर्जा तक नहीं दिया है। उन्होंने कि यदि जल्द ही इन शहीदों के परिजनों को उचित सुविधा नहीं दी गई तो एस.एफ.आई. एक उग्र आंदोलन की ओर भी रुख कर सकती है।