कालेज विद्याॢथयों के बस पास के लिए एस.एफ.आई. ने किया आर.एम. का घेराव

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 06:41 PM (IST)

चम्बा (नीलम): एस.एफ.आई. इकाई चम्बा द्वारा सोमवार को परिवहन निगम के आर.एम. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके साथ आर.एम. का घेराव किया गया। जिला अध्यक्ष प्रेम ने बताया कि लंबे समय से छात्र संगठन शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले विद्याॢथयों के लिए बस पास सुविधा ऑनलाइन माध्यम से करने की मांग की रहे हैं, लेकिन अभी तक विद्याॢथयों को इसकी सुविधा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कालेज में पढऩे वाले बहुत से विद्यार्थी दूर दराज से आते हैं तथा आॢथक रूप से इतने मजबूत नहीं है कि प्रतिदिन अपना किराया दे सके, इसलिए एस.एफ.आई. ने मांग की है कि शिक्षण संस्थान में पढऩे वाले छात्रों को नि:शुल्क बस सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली, केरल, पंजाब व तमिलनाडु आदि कई राज्यों में छात्रों को नि:शुल्क बस सुविधा पहले से दी जा रही है, इसलिए हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी सुविधा का लाभ दिया जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले छात्र समुदाय शिक्षा से वंचित न रह सके।

परिसर अध्यक्ष नेहा ने बताया कि जो बस पास बनाए जाते हैं वह परिवहन निगम के डिपो में बनाए जाते हैं तथा कई शिक्षण संस्थानों से डिपो काफी दूर हैं। इस कारण छात्र बस पास बनाने के लिए नही पहुंच पाते हैं। उन्होंने मांग की है कि बस पास सुविधा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से दी जाए, ताकि छात्रों को अपनी शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि छात्रों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इकाई एक उग्र आंदोलन करेगी। इसकी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार और परिवहन की होगी। इस अवसर पर पेम, नेहा, धमेंद्र, गूफर, अभिषेक, राशि, काजल, सकेश हुगत व प्रदीप आदि कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News