एस.एफ.आई. ने डी.सी. कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:32 PM (IST)

चम्बा (नीलम): एस.एफ.आई. इकाई चम्बा द्वारा शुक्रवार को डी.सी. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पश्चिमी बंगाल में हुई अनीश खान की हत्या के विरोध में किया गया। इकाई के जिला सचिव प्रवीण ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुखर छात्र कार्यकत्र्ता अनीश खान की 18 फरवरी को उनके घर में पुलिस ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि अनीश एक मुखर छात्र थे और सी.ए.ए.एन.आर.सी. जैसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नौकरी की मांग के लिए छात्र समुदाय के अधिकारों के बारे में मुखर होने के कारण, अनीश ममता बनर्जी सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं।

जिला अध्यक्ष प्रेम ने बताया कि एस.एफ.आई. इकाई अनीश की नृशंस हत्या की ङ्क्षनदा करती हैं और इस कठिन समय के दौरान उनके परिवार के लिए हर तरह का समर्थन करते हैं। एस.एफ.आई. छात्र संगठन पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में सभी छात्र समुदाय और नागरिक समाज के साथ विरोध प्रदर्शन, रैलियां आयोजित करने में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 7 दिन  हो गए हैं, लेकिन राज्य की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। सरकार लगातार इस मुददे को भटकाने की कोशिश कर रही है और हाल ही में दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी ध्यान भटकाने के लिए महज एक छलावा है। उन्होंने कहा कि एस.एफ.आई. इकाई मांग करती है कि यह जो हत्या हुई है इसकी जांच पुलिस को न देकर सी.बी.आई. को दी जाए। उन्होंने मांग की है कि अगर इस मामले की जल्द से जल्द जांच नहीं की गई तो संगठन राष्ट्रीय स्तर पर उग्र आंदोलन करेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News