कठुआ-उन्नाव में दुष्कर्म मामलों पर फूटा SFI का गुस्सा, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 09:50 PM (IST)

चम्बा: कठुआ व उन्नाव में हुए दुष्कर्म के मामलों को लेकर वीरवार को चम्बा कालेज परिसर में एस.एफ.आई. ने धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर एस.एफ.आई. के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर संगठन के परिसर सचिव कुलदीप ने बताया कि कठुआ मामले में आरोपियों के नाम जैसे ही सामने आने लगे तो वहां भाजपा के नेताओं ने हिंदू एकता के मंच के नाम पर आरोपियों के समर्थन में रैली निकाल दी। इसी प्रकार उन्नाव में भी भाजपा के ही एक विधायक द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया गया तो आरोपी की जगह पीड़िता के पिता को ही हिरासत में लेकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए ये बेहद शर्मनाक घटनाएं हैं। 


महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामलों में हुई बेतहाशा बढ़ौतरी
एस.एफ.आई. ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है तब से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामलों में बेतहाशा बढ़ौतरी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि इन मामलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री मौन धारण किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि एस.एफ.आई. यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री ऐसे मामलों पर चुप्पी साधने की बजाय कड़ा कानून बनाएं ताकि ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News