Shimla: प्रवक्ता पर नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रधानाचार्य ने दर्ज करवाया मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 07:53 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिक्षा के मंदिर में ही शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यह घटना जिला शिमला के सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक सरकारी स्कूल में सामने आई है और यहां अंग्रेजी विषय के 46 वर्षीय प्रवक्ता पर यह आरोप लगा है, जिसकी बाकायदा प्रधानाचार्य ने पुलिस में शिकायत दी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस थाना क्षेत्र के तहत सरकारी स्कूल की जमा एक कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा ने उसी स्कूल में तैनात अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने अश्लील तरीके से उसे छुआ है। इससे पीड़ित छात्रा डर गई और सहमी-सी रहने लगी। प्रवक्ता की इस हरकत को लेकर पीड़ित छात्रा ने अपनी सहपाठियों को जानकारी दी। स्कूली छात्राओं ने 26 अक्तूबर को स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक की शिकायत की थी।
विद्यालय की सैक्सुअल हृासमैंट कमेटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और फिर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सुन्नी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया। यह मामला नाबालिगा से जुड़ा होने के चलते सुन्नी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी स्कूल प्रवक्ता के खिलाफ मुकद्दमा दायर कर लिया है। इससे आरोपी स्कूल प्रवक्ता पर निलंबन की गाज गिरना तय माना जा रहा है।
मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है और आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुट गया है। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(1) व पोक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here