शिमला में गरजे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मी, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र होगा आंदोलन

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 03:14 PM (IST)

शिमला(तिलक राज):नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कांट्रेक्ट पर तैनात कर्मचारियों ने निगम के तहत नियुक्ति और वेतन में बढ़ोतरी की मांग की। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कांट्रेक्ट यूनियन ने महापौर को ज्ञ्पान सौंपकर छे ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यक्रत ठेकेदारी प्रथा से हटाकर सेहब सुसाईटी में लाने की मांग। साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की भी चेतवानी दी। बता दें कि निगम के 6 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 200 कर्मी है। यूनियन के महासचिव मदन ने कहा कि मजदूरों को निजी ठेकेदार के साथ काम करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा श्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समय पर मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है जिससे घर का गुजर बसर करना मुश्किल है।
PunjabKesari

कर्मचारी नगर निगम शिमला के महापौर से बार-बार यही मांग कर रहे हैं कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सभी कर्मचारियों को सैहब सोसायटी के अंतर्गत शामिल किया जाए ताकि मजदूरों की समस्या का समाधान हो सके। इसके आलावा अनस्किल्ड की ज्यादा वेतन दिया जा रहा है जबकि जो तकनीकी कर्मी है उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है। उधर नगर निगम की महापौर ने कर्मचारियों को उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आस्वासन दिया और कहा कि कर्मचारियों ने जो भी मांगे रखी है नगर निगम उनको पूरा करने का पूरा करने प्रयास करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News