नौरा कॉलेज में सत्र 2022-23 शुरू, नए छात्रों को दी गतिविधियों की जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 05:59 PM (IST)

धीरा (ब्यूरो): अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय नौरा में नए सत्र 2022-23 का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में वर्ष भर में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन, सांस्कृतिक गतिविधियों अनुशासन, नैतिक मूल्य, खेलकूद, परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, नई शिक्षा नीति-2020 व विभिन्न क्लब, समितियों और योजनाओं के बारे में नए छात्रों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. संजीवन कटोच बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनका मार्गदर्शन व ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो राका शर्मा, प्रो. कमल, प्रो. गगन जग्गी, प्रो. अनुपम शर्मा, प्रो. मानक सूर्यवंशी, प्रो. अशोक, प्रो. अरुण दीक्षित, प्रो. प्रदीप, प्रो. पवन राणा, प्रो. सुनीता, प्रो. सपना, प्रो. नेहा, राहुल शर्मा व बिशन राणा आदि उपस्थित रहे। 

द्रोणाचार्य कॉलेज में 4 अगस्त से शुरू होगा बीबीए व बीसीए का सत्र 
कोटला (अभिषेक): द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में बीबीए व बसीए के 15वें सत्र का प्रारम्भ 4 अगस्त को होगा। महाविद्यलाय के प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में एडीसी गन्धर्वा राठौर मौजूद रहेंगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News