देखिए श्रीमान ये हैं हिमाचल के NH

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:02 PM (IST)

बिलासपुर/हमीरपुर (ब्यूरो): कहते हैं कि किसी भी राज्य की सड़कें उसकी भाग्य रेखा होती हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में बिल्कुल इसके उलटा हो रहा है। यहां सड़कें भाग्य रेखा कम और परेशानी वाली ज्यादा बन रही हैं। आइए आपको रू-ब-रू करवाते हैं हिमाचल के एनएच से जिन्हें देख आप भी कहेंगे कि इससे तो अच्छा यहां सड़क ही न होती। जी हां, बिलासपुर जिला में शिमला-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग वाया जुखाला पर ब्रह्मपुखर से जुखाला तक जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं और इन गड्ढों में खड़े पानी के कारण लोगों को वाहन चलाना तक दूभर हो गया है।
PunjabKesari, National Highway Image

कुछ ऐसी ही हालत एनएच-70 हमीरपुर से अबाहदेवी का टौणीदेवी में है। इस एनएच पर गाड़ी चलाना तो दूर कोई पैदल भी नहीं चल सकता लेकिन विभाग द्वारा इस सड़क की दशा सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। सिर्फ सड़क पर पड़े गड्डों को मिट्टी से भर कर इतिश्री की जा रही है, जिसके चलते लोग अब सरकार को हर चौराहे पर कोस रहे हैं।
PunjabKesari, National Highway Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News