रिश्वत कांड में पकड़ा गया सचिव कोर्ट में पेश, 2 दिन के रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 11:47 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली की ग्राम पंचायत ईसपुर में रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए पंचायत सचिव को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सचिव किसी काम के बदले व्यक्ति से 12,000 रुपए की मांग कर रहा था जिस पर व्यक्ति ने विजीलैंस को सूचित किया और विजीलैंस टीम के एएसपी ने अपनी टीम सहित मंगलवार को ट्रैप करते हुए पंचायत सचिव को 12000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। बुधवार को विजीलैंस टीम ने पंचायत सचिव को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एएसपी विजीलैंस सागर दत्त शर्मा ने बताया कि ईसपुर ग्राम पंचायत के सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था जिसे आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।