बीड़ बिलिंग में कोरोना की दूसरी लहर ने रोकी मानव परिंदों की उड़ानें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 11:55 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर बीड़ बिलिंग में उड़नबाजों के पंख कतर कर रख दिए हैं। घाटी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन की ओर से पैराग्लाइडिंग टैंडम व सोलो उड़ानों को आगामी आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बीते मंगलवार को जारी आदेशों के बाद 28 अपै्रल से पैराग्लाइडिंग उड़ानों को बंद रखने का फरमान जारी किया है। अब एक बार फिर उड़ानों के बंद होने से सैंकड़ों पायलट की रोजी रोटी पर संकट पैदा होगा। बिलिंग एडवैंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल व बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने पैराग्लाइडिंग घाटी पर फिर मानव परिंदों की उड़ानों पर रोक लगा दी है, जिससे लगभग 300 पायलटों के परिवारों पर एक बार फिर संकट की घड़़ी सामने आई है।

उधर, पर्यटन विभाग की उपनिदेशिका सुनयना शर्मा ने बताया कि बीड़ बिलिंग में बढ़ रहे कोरोना मामलों व टूरिस्टों की आवाजाही बढऩे के बाद कोरोना के सों में बढ़ौतरी होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग सप्ताह बाद केसों को लेकर सुपरविजन करेगा व मामलों में कटौती हुई तो बिलिंग में उड़ानों पर प्रतिबंध हटाया जाएगा। बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि बीड़ बिलिंग में पर्यटन विभाग की ओर से उड़ानों पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News