कोरोना का कहर, रेलवे ने कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर दूसरी ट्रेन भी की बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 06:42 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब दूसरी ट्रेन भी कम सवारियों के कारण बंद कर दी गई है। करीब एक वर्ष बाद कालका-शिमला रेलमार्ग पर सेवाएं सुचारू हुई थीं, लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर के चलते रेल सेवाएं फिर से प्रभावित हो गई हैं। रेलवे विभाग को प्रदेश में कोरोना के चलते लगी बंदिशों के कारण ट्रेनों को खाली दौड़ाना पड़ रहा है। इस मार्ग पर सवारियों की कमी के कारण पहले भी 24 अप्रैल से एक ट्रेन को बंद कर दिया गया था। अब यह दूसरी ट्रेन भी 1 मई के बाद अगले आदेशों तक बंद कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना का प्रकोप थमने के बाद धीरे-धीरे रेल सेवाएं बहाल की गईं थीं। अब फिर से कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस कारण लोग घूमने व बिना कारण घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। प्रदेश में पर्यटकों का आना भी कम हो गया है। पर्यटकों की कमी के कारण कालका-शिमला रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है।

पहले सवारियों की कमी के कारण इस मार्ग पर सुबह 7 बजे कालका से चलने वाली 04527 ट्रेन व शिमला से कालका के लिए सायं 3:55 बजे चलने वाली ट्रेन को 24 अप्रैल से बंद कर दिया गया था। अब कालका से सुबह 5:45 पर शिमला की ओर चलने वाली 04527 व शिमला से वापस कालका के लिए शाम 5:55 पर चलने वाली ट्रेन को 1 मई से अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी सूचना रेलवे विभाग ने संबंधित स्टेशनों पर भी दे दी है व अग्रिम बुकिंग वाली सवारियों को भी मैसेज भेजकर अवगत करवाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News