एक वर्ष बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस मामले का दूसरा आरोपी, जानिए कहां से हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 11:48 PM (IST)

नगरोटा बगवां (स्वामी): नगरोटा बगवां पुलिस द्वारा गत वर्ष बड़ाई हार में 540 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के दूसरे साथी सुशील कुमार निवासी कुल्लू को पुलिस ने दबोच लिया है। गौरतलब है कि गत वर्ष नगरोटा बगवां पुलिस ने बड़ाई हार से 540 ग्राम चरस के साथ जिला कुल्लू के ही केहर सिंह को धर दबोचा था। पुलिस को उसके दूसरे साथी की तलाश थी।

डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि नगरोटा पुलिस ने दूसरे आरोपी सुशील कुमार को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की तथा वीरवार को नगरोटा बगवां पुलिस के अन्वेषण अधिकारी अशोक कुमार व टीम ने जिला कुल्लू के एक गांव में छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News