Solan: नशा मुक्ति केंद्र में लूट मामले का दूसरा आरोपी पिंजौर से गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 11:43 AM (IST)
परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र में हुई लूट के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 5 जून को आरोपी शाहिल व जतिन अपने साथियों के साथ दीवार फांदकर नशा मुक्ति केंद्र में घुसे थे। उनके पास डंडे व लोहे की रॉड थीं। उन्होंने वहां दाखिल मरीजों को धमका कर भगा दिया व प्रभपाल सिंह के भाई जो केंद्र का कार्य देखता था, उसको भी धमका कर उसका फोन व 80000 रुपए लूट कर ले गए थे।
नौकरी से निकाले जाने पर दिया था वारदात को अंजाम
जांच में पता चला कि आरोपी पहले इसी केंद्र में काम करते थे, लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले साहिल (26) पुत्र अब्दुल को मनीमाजरा से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर लूटे गए कैमरा, डीवीआर व वाहन को बरामद कर लिया था। अब अन्य आरोपी पीयूष पपलानी (28) पुत्र रोशन लाल को पिंजौर से गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here