चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं से पैसे लेकर होमगार्ड जवान कर रहा था ये काम, SDM ने किया सस्पैंड

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 11:55 PM (IST)

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): एसडीएम अम्ब ने रविवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मास्क लगाकर चिंतपूर्णी पहुंचे एसडीएम अम्ब मनेश यादव ने पहले लाइन व्यवस्था को मंदिर व बाजार में परखा। उन्होंने एक जगह होमगार्ड जवान को पैसे लेकर श्रद्धालुओं को अवैध रूप से लिफ्ट के जरिये मंदिर के अंदर भेजते समय रंगे हाथों पकड़ा। एसडीएम ने तुरंत उक्त होमगार्ड जवान की सेवाएं मौके से निरस्त कर अन्य कर्मी की तैनाती के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने दुकानों से अवैध शॉर्टकट मारकर लाइनों में श्रद्धालुओं को लगाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए 3 दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर आगामी दिनों में दुकानदार श्रद्धालुओं को दुकानों में घुसाकर अवैध रूप से लाइनों में लगवाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंदिर व्यवस्थाओं और मंदिर दर्शनों को लेकर कई श्रद्धालुओं ने अपनी शिकायत मंदिर कार्यालय में दर्ज करवाई थी, जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई अमल में लाई। मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि कई स्थानों पर एसडीएम अम्ब द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। एक होमगार्ड को मंदिर सेवाओं से सस्पैंड कर दिया गया है, वहीं 2 दुकानों को सील किया गया, जिन्हें चेतावनी देकर कुछ घंटों के बाद खोल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News