SDM ने पेश की मानवता की मिसाल, बीमार बुजुर्ग दिव्यांग को गोद में उठाकर पहुंचाया Polling Booth

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 04:22 PM (IST)

सोलन: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में प्रशासन पूरी तरह से जोरआजमाइश कर रहा है। प्रशासन मॉडल बूथों पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और बुजुर्गों को फूल व मिठाइयां देखकर सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में एस.डी.एम. नालागढ़ और निर्वाचन अधिकारी प्रशांत देष्टा का भी एक मानवता की मिसाल पेश की है। एस.डी.एम. नालागढ़ ने नालागढ़ के खेड़ा गांव में एक विकलांग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अंति देवी को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक स्वयं ले जाकर मतदान करवाया है। एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा की इस पहल से हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।

बता दें कि यह महिला बीते कई साल से बीमारी से ग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर है।एस.डी.एम. नालागढ़ को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पीड़ित महिला के घर पहुंच कर उसे गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाकर मतदान करवाया। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल में दिव्यांग वोटरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। उनके गाडिय़ां का इंतजाम भी किया गया है ताकि वे अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News