मिंधल यात्रा में डॅाक्टर व कमेटी के सदस्यों के बीच हाथापाई

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 04:57 PM (IST)

पांगी (वीरू): पांगी घाटी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में चल रही 15 दिनों की छड़ी यात्रा के दौरान पांच प्रजा कमेटी के सदस्यों व डॉक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। कमेटी सदस्यों व डॉक्टर के बीच बहसबाजी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। मामला शांत न होने पर पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग पांगी कि और से चिकित्सक मिंधल यात्रा के दौरान ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान डा. के डयूटी के समय- सारणी को लेकर कमेटी के सदस्यों के बीच कुछ बातचीत हो गई, जो बहसबाजी के बाद हाथापाई तक पहुंच गई।

वहीं कमेटी के सदस्यों का आरोप है कि डयूटी दे रहे डा. ने ठीक से कार्य नहीं किया गया है। जिसके बारे में जब पूछताछ की गई तो बात बहसबाजी से हाथापाई तक पहुंची। इस बारे में  एस.डी.एम रजनीश शर्मा से शिकायत की गई। उन्होंने पांगी प्रशासन से उक्त चिकित्सक के खिलाफ करवाही करने कि मांग उठाई है। उधर, थाना प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मिंधल मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कि टीम को ज़ब घटना कि सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News