छात्रा मौत मामले में CU के स्टूडेंट ने पुलिस स्टेशन के बाहर किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 03:07 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 22 वर्षीय छात्रा की मौत से गुस्साए सीयू  छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। दरअसल इन छात्रों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बोला है कि अगर जल्द आरोपी बाइक चालक को अपने कब्जे में नहीं लिया तो वह सड़कों पर आंदोलन तेज कर देगें।  एसएचओ सुनील राणा का कहना है अज्ञात बाइक सवार की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि वीरवार को मृतक लड़की अन्य साथी के साथ डिपू बाजार की ओर जा रही थी कि अज्ञात बाइक सवार ने उक्त लड़की को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उक्त लड़की दीवार से टकरा गई। उक्त लड़की को उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उक्त उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंकिता निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ती थी. थाने के बाहर हुई घटना के बाद मौके से फरार हुआ बाइक चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News