Chamba: मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखा छेड़छाड़ करने के मामले में छात्रा के बयान दर्ज, आराेपी शिक्षक थाने किया तलब

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:22 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल के एक स्कूल में छात्रा को मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए। इससे पहले पुलिस ने एसएमसी सदस्यों के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया है जहां उससे पूछताछ की जाएगी। 

बता दें कि स्कूल की एक छात्रा ने शिक्षक पर मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने उक्त बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद मां ने स्कूल में हंगामा कर दिया। शिक्षक ने गलती मानते हुए मौके पर माफीनामा लिख दिया। किसी ने माफीनामा को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस संवेदनशील मामले में विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच शुरू कर शिक्षक को निलंबित भी कर दिया है। एएसपी चम्बा हितेश लखनपाल ने बताया कि छात्रा के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News