स्कूल तय करें छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना है या नहीं

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 03:21 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में अभिभावकों द्वारा छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने और क्लास लगाने का विरोध करने के बाद संशय की स्थिति बन गई है। छोटे बच्चे यानि कि प्राइमरी स्तर के बच्चों को स्कूल बुलाना है या नहीं इसका फैसला हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर ही छोड़ दिया है। 9 नवंबर को लिए गए फैसले में शिक्षा विभाग ने संशोधन किया है। निजी स्कूल पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन से चर्चा कर इस संदर्भ में आगामी फैसला ले सकते हैं। लेकिन इन स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं का क्रम जारी रखना होगा। शिमला शहर के निजी स्कूलों के अभिभावकों की ओर से छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने का विरोध जताया गया था। इस संबंध में उपायुक्त शिमला की ओर से सरकार को पत्र लिखा गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News