Solan: अम्बाला से विद्यार्थियाें काे लेकर साेलन आई स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, चालक ने सूझबूझ से बचा लीं 50 जिंदगियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:22 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन के सलोगड़ा में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चालक की सूझबूझ ने 50 लोगों की जान बचा ली। अम्बाला के एक निजी स्कूल की बस हरठ रोड पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बस को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे बस रुक गई और एक बड़ी अनहोनी टल गई।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बस नंद लाल गीता विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, टिपला (अम्बाला) की थी। बस में विद्यार्थियाें और स्टाफ सदस्याें सहित 50 लाेग सवार थे, जो सोलन स्थित प्रसिद्ध मोहन शक्ति नेशनल हैरिटेज पार्क घूमने जा रहे थे। बस चालक प्रवेश कुमार ने बताया कि जैसे ही बस सलोगड़ा के पास हरठ रोड पर पहुंची ताे अचानक बस की प्रैशर ब्रेक डाऊन हो गई। ढलान होने के कारण बस की गति बढ़ती जा रही थी। बस को अनियंत्रित होता देख मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था। मैंने तुरंत फैसला लिया और बस काे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया।
PunjabKesari

चालक की इस होशियारी से बस में सवार किसी भी विद्यार्थी या स्टाफ सदस्य को कोई चोट नहीं आई और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस घटना से यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन चालक के साहसिक कदम की सभी ने सराहना की। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बाद में, क्रेन की मदद से बस को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया और छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News