10वीं कक्षा के 20 मेधावियों और 15 नर्सिंग छात्राओं को दीं छात्रवृत्तियां
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 05:57 PM (IST)

ऊना (सरोज/कंवर): हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 49वें राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन समारोह में जिला ऊना से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में प्रथम 20 स्थानों पर रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय संतोष कंवर स्मारक हिमोत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति के अंतर्गत एक-एक हजार नकद छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कृतिका पुत्री तिलक राज निवासी भद्रकाली, सानिया पुत्री किशोरी लाल निवासी कुठियाड़ी, दिवांश राणा पुत्र कुलदीप सिंह निवासी भंजाल, ईशान शर्मा पुत्र सुशील कुमार शर्मा निवासी बरनोह, कोकिला शर्मा पुत्री किशोरी लाल निवासी कोलका, दीपशिखा पुत्री अश्विनी कुमार निवासी जसवाल जिला हमीरपुर, सानिया पुत्री प्रेम चंद निवासी पनोह, शुभम शर्मा पुत्र कमल किशोर निवासी बैरी, कनिष्का पुत्री विजय कुमार निवासी धतोल तरखानका, अमनप्रीत पुत्र अशोक कुमार निवासी बदोली, र्कीति शर्मा पुत्री दिनेश कुमार निवासी दुलैहड़, काॢतक शर्मा पुत्र कमल शर्मा निवासी मुबारकपुर, अंशिका ठाकुर पुत्री जगजीवन सिंह निवासी गैहरा, सेजल पुत्री राकेश कुमार निवासी धुसाड़ा, अंकिता पुत्री राजीव कुमार निवासी किन्नू, सोनाक्षी पुत्री अनिल कुमार निवासी रछोल, पायल रानी पुत्री अश्विनी निवासी बढेड़ा, मंजीत कौर पुत्री रमेश सिंह निवासी भदौड़ी, जिया भाटिया पुत्री हेमराज निवासी पृथीपुर तथा नवनीत कौर पुत्री वीर वीरेंद्र सिंह निवासी भड़ौलिया कलां ऊना शामिल हैं।
15 नर्सिंग छात्राओं को 30 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में हिमकैप्स लॉ काॅलेज की 10 तथा नंदा नर्सिंग इंस्टीच्यूट ऊना की 5 मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को 2-2 हजार रुपए नकद छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में हिमकैप्स नर्सिंग काॅलेज की छात्रा अनुराधा आंचल सैनी, श्रेया जीएनएम, रूबी पोस्ट बेसिक बीएससी प्रथम वर्ष, छवि जसवाल बीएससी द्वितीय वर्ष, गुुरलीन बीएससी द्वितीय वर्ष, अदिति सैनी बीएससी द्वितीय वर्ष, रीतिका चौधरी बीएससी द्वितीय वर्ष, वंशिका कुमारी बी.एससी. तृतीय वर्ष तथा इंदु बाला बीएससी तथा नंदा इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ऊना की छात्राओं अनुराधा, वीना, रमा, नेहा व शिवानी को 2-2 हजार रुपए की नकद छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
हिमोत्कर्ष स्मारिका-2023 का विमोचन
समारोह में हिमोत्कर्ष अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत 62 पात्र विधवाओं को 1 लाख 40 हजार रुपए का राशन प्रदान किया गया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष स्मारिका-2023 का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के 24 परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई। पालमपुर के वरिष्ठ पत्रकार शिशुपाल ने बीएससी माइक्रो बायोलॉजी ऑनर्ज की टॉपर रही अपनी दिवंगत पुत्री आयशा पटियाल की स्मृति में हर साल 25 हजार रुपए मेधावी विद्यार्थियों को मदद के लिए देने का निर्णय लिया है, वहीं परिषद के सदस्य रहे डाॅ. हरे कृष्ण गोयल की पुण्य स्मृति में उनकी बेटियों ने हर साल 25 हजार रुपए मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।
ये रहे मौके पर मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओपी रत्न, जिप उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, कर्नल डीपी वशिष्ठ, अमर शहीद कै. अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष जीआर वर्मा, हिमोत्कर्ष परिषद के मुख्य सलाहकार सतपाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण लाल शर्मा व दीपशिखा कौशल, महासचिव डा. रविंद्र सूद, ठाकुर यशपाल सिंह व नरेश सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मध्य प्रदेशः 12 जून को प्रियंका गांधी आएंगी जबलपुर, नर्मदा पूजन के बाद जनसभा को करेंगी संबोधित

US सांसद ड्रियू ने कहा- मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से चल रहे भारत-अमेरिका संबंध

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288