छात्रवृति घोटाले को लेकर CBI ने ऊना में दी दब‍िश, निजी संस्‍थान के विद्यार्थियों से भी पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 01:10 PM (IST)

 

ऊना (विशाल): ऊना जिला मुख्यालय और सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन स्थित निजी शिक्षण संस्थान अब सी.बीआई. के शिकंजे में कसते नजर आ रहा है। ऊना के विद्यार्थियों को न केवल नाहन स्थित शाखा में अध्ययनरत दिखाया गया है बल्कि अब इस फर्जीवाड़े में कुछ दस्तावेज भी सी.बी.आई. को फर्जी प्रतीत हो रहे हैं जिनको जांच के दायरे में लाया गया है। सी.बी.आई. की टीम ने ऊना पहुंच कर इस संबंध में ऊना के विद्यार्थियों से इस संबंध में पूछताछ करते हुए बयान कलमबंद किए हैं। इस दौरान विद्यार्थियों से नाहन में कभी एडमिशन लेने के बारे में भी पूछा गया है लेकिन विद्यार्थियों ने नाहन में कभी एडमिशन लेने से साफ इंकार किया है। ऐसे में अब ऊना और नाहन के शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कस होने लगा है।

छात्रवृति घोटाले में नाहन के शैक्षणिक संस्थान के रिकार्ड में ऊना के विद्यार्थियों का जिक्र मिला था। इस जिक्र के मिलने से सी.बी.आई टीम को संगीन गडबडझाले की बू आने लगी थी। अब सी.बी.आई. को शक था कि ऊना के विद्यार्थियों को नाहन के उक्त संस्थान में अध्ययनरत दिखाया गया है। ऐसा शक होने के बाद सी.बी.आई. की टीम ने नाहन स्थित इस शैक्षणिक संस्थान की शाखा का भी रिकॉर्ड जब्त किया और अब टीम इन दोनों शाखाओं के रिकार्ड का मिलान करने में लगी हुई हैं। इस संस्थान की ऊना सहित प्रदेश भर में 8 शाखाएं मौजूद हैं और ऊना की शाखा पहले से ही जांच के दायरे में है। सी.बी.आई. की टीम ने इस संबंध में ऊना निवासी कुछ विद्यार्थियों से फोन पर इस संबंध में जानकारी जुटाई है और उनसे नाहन में कभी दाखिला लेने के संबंध में पूछा है जिसमें उक्त विद्यार्थियों ने कभी नाहन में एडमिशन होने से इंकार कर दिया है। अब सी.बी.आई. की टीम दोबारा ऊना पहुंच चुकी है और अब ऊना का नाहन कनेक्शन क्या है इस पर जांच पड़ताल कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News