सोलन के सौरभ शर्मा Indian Navy में बने सब लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:48 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन के सौरभ शर्मा ने इंडियन नेवी में सब लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सौरभ शर्मा सोलन की देवठी पंचायत के शत्तल गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता हेम चंद शर्मा वर्तमान में जिला ऊना के गगरेट में बी.डी.ओ. के पद पर तैनात हैं व माता किरण शर्मा गृहिणी हैं।

सौरभ शर्मा ने स्कूली शिक्षा एम.आर.ए.डी.ए.वी. स्कूल सोलन से प्राप्त की और मैकेनिकल स्ट्रीम में बी.टैक. ऑनर लवली प्रोफैशनल यूनिवॢसटी जालंधर से की। वह 30 नवम्बर को इंडियन नेवल एकैडमी एजीमाला केरल से पासआऊट हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News