सत्ती ने 22 लोगों को सौंपे भवन निर्माण को 33 लाख के मंजूरी पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 03:58 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर के 22 लाभार्थियों को 33 लाख रुपये के मंजूरी पत्र प्रदान किए। इन सभी लाभार्थियों को यह मंजूरी पत्र आवास निर्माण के लिए जारी की गई है। इस मौके पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यह लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक कोई भी व्यक्ति घर से वंचित न रहने पाए। इसी लक्ष्य के चलते पात्र लोगों को गृह निर्माण के लिए सरकारों द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार ने विधानसभा क्षेत्र ऊना के करीब पंद्रह सौ लोगों को अभी तक आवास निर्माण के लिए अनुदान राशि प्रदान की है। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि जिला मुख्यालय की नगर परिषद में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ रुपये की योजना को हरी झंडी दे दी है और इस राशि का मंजूरी पत्र भी नगर परिषद को सौंप दिया जायेगा। 

वित्तयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार सुबह बिजली बोर्ड के विश्राम गृह में आवास निर्माण अनुदान योजना के तहत 22 पात्र लोगों को करीब 33 लाख रुपए के मंजूरी पत्र प्रदान किए। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें प्रदेश के समग्र विकास को कृत संकल्प है। मोदी सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि दिसंबर 2022 तक सभी बेघर लोगों के पास अपना घर सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर में अभी तक करीब 15 सौ लोगों को आवास निर्माण के लिए अनुदान राशि दी जा चुकी है। जिसके तहत कई ऐसे लोगों को अपनी छत नसीब हुई है जिनके पास पहले अपने स्थाई मकान नहीं थे। वहीं उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हजारों लोगों को परेशानी में डाल रखती है। इस समस्या को भी प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया गया था, प्रदेश सरकार ने नगर परिषद ऊना में जलभराव की इस समस्या को खत्म करने के लिए 22 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है और इस राशि का मंजूरी पत्र भी नगर परिषद ऊना को सौंप दिया जायेगा। जिसके चलते अब जल्द ही इस कार्य को मूर्त रूप देकर बरसात के दिनों में शहर वासियों को होने वाली समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News