सत्ती का कांग्रेस पर तंज, कहा- कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना कांग्रेस के बस की बात नहीं (Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 12:01 PM (IST)

ऊना(अमित): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए लगाए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस, एबीवीपी और भाजपा से सीखकर कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर लगा रही है लेकिन कांग्रेस इसे नहीं कर पाएगी। वहीँ नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान पर पलटवार करते हुए सत्ती ने कहा कि नेता विपक्ष को लगता है कि दुनिया ही कांग्रेस ने बनाई है। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी पैसे का जमकर दुरूपयोग किया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की बातें कर रही है वहीँ भाजपा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविरों पर लगातार कांग्रेस को घेर रही है।
PunjabKesari

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर उन्ही को मुबारक और जब यह लगेंगे और इनके परिणाम आएंगे तब इन पर बोलेंगे। वहीँ सत्ती ने कहा कि पहले भी कांग्रेस प्रशिक्षण देती थी उस समय प्रशिक्षण शिविरों में क्या होता था यह सारी दुनिया जानती है। वहीँ सीएम जयराम के हरोली दौरे के बाद नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कह कि मुकेश अग्निहोत्री को ऐसा लगता है कि सारी दुनिया ही कांग्रेस ने बनाई है। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकाल में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों के भवन खड़े कर दिए जो किसी काम नहीं आ रहे है। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री बताएं कि उनके कार्यकाल में हरोली-टाहलीवाल में कौन सा उद्योग आया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News