पत्र बम को लेकर सत्ती की दो टूक, बोले- कोई भी सरकार अफवाहों पर जांच नहीं करती

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:18 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सियासी उफान पर लाने वाली गुमनामी चिठी पर सरकार किसी तरह के दवाब में आने को तैयार नहीं है। जयराम ठाकुर पहले ही पत्र बम को लेकर आरोपों को सिरे से ही खरिज कर चुके है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी कांगड़ा जिले में गुमनामी चिट्ठी पर गरमाई सियासत पर पानी डालते हुए कहा कि इस तरह का प्रचार बदनाम करने की साजिश है और ऐसी किसी भी चिट्ठी को लेकर सरकार जरूर जांच करवाने को तैयार है। लेकिन शिकायतकर्ता कोई सबूत तो दे। लेकिन उन्होंने साफ किया कि सरकार इस बात को लेकर किसी भी तरह के दबाव में नहीं है। सरकार काम कर रही है और ईमानदारी से काम करने का प्रयास कर रही है।

पहले भी सियासी लोगों के खिलाफ ऐसे पत्र आतें रहे और किसी मे भी पत्र में आरोपों में कोई सबूत नहीं दिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि दो विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव अचारसहिता लगने वाली है। जिसके बाद इन दोनों सीटो पर चुनाव होगा और इससे पहले भी ये दोनों सीटे भाजपा के पास थी जब केंद्र के चुनाव हुए थे उस समय यहां के दोनों विधायक सांसद बने और उन्हें ये सीटे छोड़नी पड़ी और हम इस बार भी लोगों के बीच जाकर आगे के बचे तीन साल को भी भाजपा पार्टी कीझोली डालने की अपील करेंगे। वहीं टिकट आवंटन को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पार्लियामेंट बोर्ड की अंतिम फैसला लेगा कि किसको टिकट दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News