बिना कार्यकर्ताओं के नहीं जीता जाता कोई चुनाव : सरवीण चौधरी
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 11:48 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): किसी भी चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पार्टी कोई भी हो बिना कार्यकर्ताओं के कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सकता। ये बात शाहपुर विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी सरवीण चौधरी ने कही। बता दें आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार सरवीण चौधरी ने अपना नामांकन भरा ओर साथ ही अपनी जीत घोषणा भी की। सरवीण चौधरी ने कहा कि मेरी जीत में कार्यकर्ताओं बहुत ही बड़ा योगदान रहता है और आज भी भाजपा कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। यही वजह है कि शाहपुर में भाजपा की जीत होती है। सरवीण ने कहा कि शाहपुर में पहले ही अथक विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में आज मिनी सचिवालय, बस स्टैंड व नगर पंचायत का तोहफा जनता को दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने विधानसभा चुनावों को चुनौती बताते हुए कहा कि चुनाव हमेशा चुनौतीपूर्ण लड़ा जाता है, जिसमें अपना पक्ष रखते हुए विपक्ष को मात देकर आगे बढ़ना पड़ता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here