Mandi: 3 माह बाद बहाल हुई सरोआ-कमरुनाग सड़क, अब आसान होंगे देव कमरुनाग के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:45 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): देव कमरुनाग के भक्तों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मानसून की भारी बारिश के कारण 3 माह पहले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई सरोआ-कमरुनाग सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। सड़क के खुलने से अब श्रद्धालु और पर्यटक बिना किसी बाधा के कमरुघाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देव कमरुनाग और माता जालपा मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। 

गौरतलब है कि इस साल मानसून में हुई मूसलाधार बारिश ने इस महत्वपूर्ण सड़क को भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसके कारण यह मार्ग लंबे समय से बंद था। इसके चलते प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों को अपने आराध्य के दर्शनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। देव कमरुनाग मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और गहरी धार्मिक आस्था के लिए विख्यात है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

इस अवसर पर बड़ा देव कमरुनाग के कटवाल चिंत राम ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क का बहाल होना घाटी के लिए एक बड़ी राहत है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि कमरुघाटी में धार्मिक पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलेगा। सड़क की बहाली से स्थानीय व्यापार और पर्यटन से जुड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News