Mandi: उखाड़ी सड़क पर स्कूटी स्किड, चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:52 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_51_513260509accident1.jpg)
सरकाघाट (महाजन): दवारडू-परसदा हवाणी सड़क पर स्कूटी स्किड हो जाने से चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बलदेव कुमार (60) गांव परसदा हवानी परसदा से द्ववारडू रोड अपने घर की ओर घास ले कर जा रहा था कि हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार रास्ते में इंटरलॉक टाइल बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क उखाड़ी थी जिसके चलते स्कूटी स्किड हुई और बलदेव कुमार सिर के बल पत्थरों पर गिर गया। घायलावस्था में उसे तत्काल नागरिक अस्पताल सरकाघाट लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है