Sardar Patel University: इंटरनल असैसमैंट ने रोका बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 12:05 AM (IST)

मंडी (रजनीश हिमालयन): काॅलेजों की लापरवाही बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के अधीन लगभग 26 काॅलेज प्रशासन द्वारा विभिन्न विषयों की आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असैसमैंट) की रिपोर्ट एसपीयू के पास जमा न करवाई है। इस कारण करीब 20 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उधर, एसपीयू का परीक्षा नियंत्रक विभाग परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। 

रिपोर्ट जमा करवाने को 2 दिन का समय
विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा संबंधित कालेजों को 2 दिन के भीतर इंटरनल असैसमैंट की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया है। वल्लभ काॅलेज मंडी, धर्मशाला, तीसा और बड़ोह काॅलेजों द्वारा सबसे ज्यादा विषयों की इंटरनल असैसमैंट की रिपोर्ट न भेजने वालों में शामिल हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने संबंधित काॅलेजों को पहले 14 अक्तूबर तक रिपोर्ट विश्वविद्यालय की मेल आईडी पर भेजने के लिए कहा था लेकिन समय अवधि खत्म होने के बाद भी काॅलेजों ने इंटरनल असैसमैंट रिपोर्ट नहीं भेजी।

ये काॅलेज हैं सूची में शामिल
बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असैसमैंट) आज दिन तक विश्वविद्यालय में जमा न करवाने वाले काॅलेजों में गाड़ागुसैणी, बंजार, एमएलएसएम काॅलेज, जीजीडीएसडी राजपुर, करसोग, चुवाड़ी, नगरोटा बगवां धर्मशाला, वल्लभ काॅलेज, तीसा, बड़ह, देहरा, कुल्लू, ढलियारा, ज्वालाजी, हरिपुर गुलेर, एफडी पब्लिक डिग्री काॅलेज, स्यांज, नूरपुर, शाहपुर, पांगी, हरिपुर (मनाली), थुरल, ज्वाली और राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट शामिल हैं।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी
सोशल मीडिया में गलत सूचना विश्वविद्यालय के संबंध में शेयर करने वालों के खिलाफ एसपीयू प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है। एफआईआर दर्ज करने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन विशेषज्ञों से कानूनी सलाह लेकर इस संबंध में आगे के कदम उठाएगा। सोमवार को सोशल मीडिया पर बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी करने की पोस्ट वायरल हुईं थीं, जिसके बाद एसपीयू प्रशासन को विभिन्न जगह से फोन कॉल आना शुरू हो गई थीं। उधर, प्रति कुलपति एसपीयू मंडी ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। प्रति कुलपति ने स्पष्ट किया है कि बिना अधिकारिक पुष्टि के कोई भी एसपीयू से संबंधित सूचना शेयर करने से बचें।

क्या कहती हैं एसपीयू मंडी की प्रति कुलपति
प्रति कुलपति एसपीयू मंडी अनुपमा सिंह ने कहा कि संबंधित काॅलेजों को 2 दिन के भीतर इंटरनल असैसमैंट की रिपोर्ट विश्वविद्यालय में जमा करवाने का समय दिया गया है। जब तक इंटरनल असैसमैंट की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक परीक्षा परिणाम घोषित करना उचित नहीं होगा। अगर 2 दिन के अंदर इंटरनल असैसमैंट नहीं भेजी जाती है तो जिन काॅलेजों ने इंटरनल असैसमैंट भेजी है, उनका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News