Sirmour: पच्छाद में बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:37 PM (IST)

सराहां: पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र से ग्रामीणों ने एक बाइक को चोरी करते हुए कथित चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले में आगामी जांच में जुट गई है। उधर, घिन्नीघाड़ के सीमावर्ती क्षेत्र टिक्करी कुठार पंचायत के प्रधान यादराम शर्मा की अगुवाई में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल पच्छाद पुलिस थाना में एसएचओ पच्छाद से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियों और नशे के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की।
प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। चोर अलग-अलग घटनाओं में पानी की मोटरें, खेतों में रखा सामान, मोटरसाइकिल और अन्य सामान चोरी कर चुके हैं, जिसका अभी तक कोई पता नहीं लगा है। उधर, एसएचओ पच्छाद जय सिंह ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले को पकड़ लिया गया है, साथ ही बाइक भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।