कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी से मिले संस्कृत शिक्षक, इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 05:07 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला किन्नौर इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष फुन्छोंग जलछन नेगी की अध्यक्षता में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी से मिला। इस दौरान परिषद ने कैबिनेट मंत्री को परिषद की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने ज्ञापन में मांग की कि टीजीटी संस्कृत एवं टीजीटी हिन्दी वर्ग से भी पात्र शिक्षकों का विवरण प्रवक्ता पद पर पदोन्नति हेतु मांगा जाए ताकि वर्षों से पदोन्नति की आस में लगे संस्कृत एवं हिन्दी अध्यापक भी प्रवक्ता पद पर पदोन्नति प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त परिषद ने ज्ञापन में यह भी बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसीसी के पद पर टीजीटी वर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है लेकिन इसके लिए हमारे वर्ग को अधिकृत नहीं किया गया है। जब शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम मिल गया है तो शास्त्री एवं भाषाध्यापकों को भी बीआरसीसी पद पर नियुक्ति हेतु पात्र माना जाए।

शास्त्री अध्यापकों को इक्डोल एचपीयू से बीएड हेतु सीटों का करवाया जाए प्रावधान 
इसके अतिरिक्त परिषद ने प्रदेश में सेवारत शास्त्री अध्यापकों को इक्डोल एचपीयू से बीएड हेतु सीटों का प्रावधान करवाने, शास्त्री उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रदेश विश्वविद्यालय में नियमित बीएड करने हेतु अन्य वर्ग (टीजीटी आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल) की तरह अलग सीटों का कोटा निर्धारित करने, प्रदेश में सेवारत शास्त्री अध्यापकों को ट्रेंड इन सर्विस का प्रमाण-पत्र देकर विश्वविद्यालय के पत्राचार (इक्डोल) से बीएड करने की अनुमति देने, शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम, पदोन्नति व पदलाभ सहित देने के लंबित मामले का समाधान करवाने व 6 सितंबर 2022 को प्रथम वेतन संशोधन के आने से उत्पन्न समस्या को इस बजट सत्र में निवारण करने की मांग की। वहीं कैबिनेट मंत्री ने भी परिषद की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News