संकल्प गौतम ने संभाला एसडीएम देहरा का पदभार, जानिए क्या रहेगी प्राथमिकता
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 06:49 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): 2020 बैच के युवा एचएएस अधिकारी संकल्प गौतम ने उपमंडल देहरा में बतौर एसडीएम पदभार संभाल लिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल में सभी विभागों के समन्वय से उपमंडल को आगे ले जाने और लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि देहरा उपमडल में पूर्व में बहुत ही सक्षम अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वह पूर्व अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानकों पर चलते हुए सबकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों को उपमंडल में अच्छे से करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
संकल्प गौतम इससे पूर्व सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी भवारना के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। सुंदरनगर, मंडी से संबंध रखने वाले संकल्प गौतम 2020 बैच के दूसरे टाॅपर हैं। कोरोना के समय में उन्होंने बद्दी-नालागढ़ में विशेष कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दी थी। उन्होंने कहा कि उपमंडल देहरा का कार्यभार मिलने के उपरांत वह उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल के निर्देशन पर पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं देंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here