सामाजिक समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सैंपलिंग आवश्यक-डी.सी.

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:45 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): डी.सी. दुनी चंद राणा ने जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के दृष्टिगत जिले में ट्रैसिंग और टैस्टिंग को और बढ़ाने के लिए सभी एस.डी.एम. और बी.एम.ओ. से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बी.एम.ओ. को आवश्यकता की अनुरूप निजी सामाजिक समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के सैंपल जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वायरस संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाए जाना सुनिश्चित बनाया जाए। डी.सी. ने सभी एस.डी.एम. से समारोह के आयोजन के लिए प्रदान की गई अनुमति की सूची के अनुरूप सैंपल की जांच के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा है।

जिला में वायरस सैंपल की जांच को लेकर डी.सी.ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा  आर.टी.-पी.सी.आर. के माध्यम से जांच दर को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुपालन व निगरानी अधिकारियों को कोविड उचित व्यवहार का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए हैं। डी.सी. ने जिला में बढ़ रहे वायरस संक्रमण के मामलों पर ङ्क्षचता जाहिर करते हुए सभी जिला वासियों से सरकार द्वारा दिशा निर्देशों और कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित बनाने का आह्वान भी किया है। लोगों से यह भी आहवान किया है कि वे बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें। हाथों को बार बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News