आईजीएमसी में सात माह के बच्चे की मौत का मामला, जांच के लिए एफएसएल जुन्गा भेजे गए सेम्पल : जनक राज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 04:54 PM (IST)

शिमला : शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में बीते दिन हुई 7 माह के बच्चे की मौत के बाद अब अस्पताल प्रशासन जांच में जुट गया है और बच्चे का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। जांच के लिए सेम्पल एफएसएल जुन्गा भेजे गए है और उसके बाद ही बच्चे की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा हो पाएगा। परिजनों ने मौत के लिए अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनकराज ने कहा कि बीते दिन अस्पताल में सात माह के बच्चे की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए थे और अब इसकी जांच की जा रही है। मृत शरीर का पोस्टमार्टम किया गया है और जांच के लिए सेम्पल जुन्गा लेब भेजे गए है। उसके बाद ही कहा जा सकता है कि मौत किन कारणों से हुई है। उन्होंने कहा की अस्पताल में हर रोज सैकड़ो मरीज आते है और डॉक्टर मरीजो का इलाज करता है और उनकी जान बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है। आईजीएमसी अस्पताल में सोमवार को रोहडू के रहने वाले सात माह के बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई थी और परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News