हिमाचल में बनीं 16 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 11:23 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल में बनीं 16 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में कुल 67 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें प्रदेश की दवाओं की संख्या 16 है। हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व दिल्ली सहित कई दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। सीडीएससीओ ने कुल 1348 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिसमें से 1281 दवाओं के बैच गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए उनमें एंटीबायोटिक, आयरन, कैल्शियम, संक्रमण व एलर्जी की दवाएं हैं। 

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार मैसर्ज एलवी लाइफ साइंस गुरुमाजरा बद्दी की लैवसिप्रो-500 का बैच नम्बर एलवी22सीटी-691, मैसर्ज सैलीब्रिटी बायोफार्मा गांव पंगा झाड़माजरी बरोटीवाला की सिप्रेाफ्लोक्ससिन 500 एमजी का बैच नम्बर सीसीएफ111004, मैसर्ज नवकार लाइफ साइंस सांइस लोधी माजरा बद्दी की आईट्राकोनाजोल 100 एमजी का बैच नम्बर सीएच2006ए व मोन्टेल्युकास्ट सोडियम एंड लिवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर टीई2027ए, वोब्ब हैल्थकेयर किशनपुरा बद्दी ईरीथ्रामाइसिन स्टेरेट का बैच नम्बर वीजीटी11028, एथेनज लाइफ साइंस मौजा रामपुर कालाअम्ब जिला सिरमौर की कूकल-500 का बैच नम्बर टीजी21-2330, टीजी21-2550, स्कोट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी बद्दी की हाइकोर्लिन 100 एमजी का बैच नम्बर डीडी 21002, एकमे जैनरिक्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुमाजारा नालागढ़ की ओरलिका का बैच नम्बर जी 22ओईबी001, बेंजेन लाइफ साइंस किशनपुरा बद्दी की सैक्रोक्स का बैच नम्बर एबी301008सी व एफएबी302008, एलफिन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की सुप्रोक्स का बैच नम्बर जी-153/4014, क्योरटैक स्किन केयर की निओर्लेक्स जैल का बैच नम्बर क्यू2203, रीलिव फार्मास्यूटिकल हरोली ऊना की निलकोबल डी का बैच नम्बर आरपी1टी63, ट्रीजल फार्मूलेशन जिला सोलन लूज यलो कलर टैबलैट व एफ्फिन फार्मूलेशन नालागढ़ की लिवोसिट्राजिन का बैच नम्बर एएफ-22टी619 का सैंपल फेल हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News