Drug Alert : हिमाचल में बनी 10 दवाओं के सैंपल फेल
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 09:15 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): केंद्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। इसके तहत देशभर में कुल 59 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, सिक्किम, मध्य प्रदेश व पंजाब सहित कई राज्यों में बनी दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ ने देशभर से कुल 1251 दवाओं के सैंपल लिए थे जिसमें से 1192 दवाओं के बैच गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं जबकि 59 दवाइयां सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। फेल हुए दवाओं के सैंपलों में एंटीबायोटिक व कैल्शियम समेत कई गंभीर रोगों की दवाएं शामिल हैं। राज्य ड्रग विभाग ने संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए दवाओं का स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि मार्कीट से दवाइयां वापस मंगवाई जा सकें।
इन दवाओं के सैंपल फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार मैसर्ज स्पैस रैमेडिस उद्योग बद्दी की दवा अमोक्सिसिलिन व क्लैव्यूलनेट टैबलेट का बैच नंबर एसआरबीटी-22280, कॉसमस फार्मा उद्योग बद्दी की दवा पैंटा-40 का बैच नंबर सीटी30674, पार्क फार्मास्युटिकल बद्दी की दवा अमोक्सिसिलिन पोटाशियम का बैच नंबर सीएच-042014, यूनाईटेल फार्मुलेशन उद्योग बद्दी की दवा पाइपरेसिलिन ताजोबैक्टम इंजैक्शन का बैच नंबर यूएनआई-220071, एश्वर्या हैल्थके यर फार्मा उद्योग बद्दी की दवा हेपारिन 25000 आईयू का बैच नंबर एटीएफटी 2002, क्यूजोटिक हैल्थकेयर बद्दी की दवा कैल्शियम व विटामिन का बैच नंबर एमडीएस-22 सी 03, जी लैब पावंटा साहिब की दवा पाइपरेसिलिन एंड ताजोबैक्टम इंजैक्शन का बैच नंबर 322-550, अरिस्टो फार्मा बद्दी की दवा मोनोसेफ 0 सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट-200एमजी का बैच नंबर बीपीएच222546, टैरेस फार्मास्युटिक्ल संसारपुर टैरस की दवा रैमीप्रिल का बैच नंबर टीपीटीजीओवी-21166, हिलरिस लैब बद्दी की दवा ग्लिमिप्राइड टैबलेट का बैच नंबर जीपीयू-511 व इवैंट्स कॉप्रोशन की दवा एलबेंडाजोल टैबलेट का बैच नंबर ईवीटी-22080 की दवा शामिल है।
उद्योगों को नोटिस जारी
राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह का कहना है कि जिन उद्योगों की दवा के सैंपल फेल पाए गए हैं उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उद्योगों को मार्कीट से स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए गए हैं और उद्योगों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here