हार्डवेयर की दुकान से 45000 की नकदी सहित लाखों का सामान चोरी
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 08:12 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): उपमंडल सलूणी के चकोली में चोर एक हार्डवेयर की दुकान से नकदी सहित लाखों का सामान चुराकर ले गए हैं। रविवार रात को शातिर दुकान की पिछली दीवार की खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसे। दुकान के अंदर से कटर, कटर फैन, ब्लेड, गाइडर हैंडल व नकदी सहित लाखों का सामान ले उड़े हैं। दुकानदार अख्तर बट्ट ने बताया कि हर दिन की तरह वह शनिवार को दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार को सुबह दुकान खोली तो पिछली दीवार की खिड़की टूटी देख कर उसने इसकी शिकायत पुलिस थाना किहार में की। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान से 45000 रुपए नकदी सहित 2 लाख का सामान ले गए हैं।
पुलिस थाना के प्रभारी बाबू राम पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की। पुलिस ने दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली तो दुकान के बीच घुसा एक व्यक्ति पाया, लेकिन दुकान में घुसे व्यक्ति ने अपने मुंह पर मास्क पहनने से पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई। इससे पहले सलूणी बाजार सहित पुलिस थाना किहार से चंद दूरी पर एक दुकान की दीवार तोड़ कर सामान चुरा कर ले गए थे, लेकिन अब तक पुलिस चोरी को पकड़ नहीं पाई। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
थाना प्रभारी बाबू राम ने कहा कि दुकानदार की शिकायत पर मौके पर जाकर दुकान का निरीक्षण किया। साथ में दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाली है। शीघ्र चोर की शिनाख्त कर पुलिस उसे सलाखों के पीछे धकेलेगी। एस.डी.पी.ओ. सलूणी पूर्ण चंद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे