मनाली के सक्षम ठाकुर ने ऑल इंडिया इंटर यूनिर्सिटीज बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 03:45 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : पंजाब के जालंधर एलपीयू में ऑल इंडिया इंटर यूनिर्सिटीज बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश के मनाली हरीपुर कॉलेज के सक्षम ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। ऑल इंडिया इंटर यूनिर्सिटीज बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 22 दिसंबर से 3 जनवरी आयोजित हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 13 खिलाड़ियों ने अलग अलग किलो वर्ग में भाग लिया था। कुल्लू प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन व हिंदु जागरण मंच ने संयुक्त रूप से सक्षम ठाकुर का भव्य स्वागत किया। जिसमें प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित शर्मा और हिंदु जागरण मंच  के जिलाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कुल्लवी शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया। 

सिल्वर मेडलिस्ट सक्षम ठाकुर ने कहाकि पंजाब के एलपीयू में ऑल इंडिया इंटर यूनिर्सिटीज बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जालंधर में 86 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 13 खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सरों के साथ मुकाबला किया है। देशभर की 250 यूनिवर्सिज के 3500 खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल्लू जिला में बॉक्सिंग की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल किया है और अगर सरकार बॉक्सिंग के कोच और रिंग की सुविधाए और आर्थिक तौर पर स्पोट करें तो आने वाले समय में प्रदेश के युवा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश के लिए मेडल ला सकते है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को मूलभुत सुविधा को बढ़ाए। मेरा लक्ष्य है कि आने वाले 2024 पेरिस और 2028 अमेरिका में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। जिसके लिए सरकार से आर्थिक तौर पर सहायता और कोच मुहैया करवाए ताकि अपने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। उन्होंने 2019 ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राजस्थान के उदयपुर में सिल्वर मेडल जीता और 2020 में खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता था। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से 13 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया यूनिर्सिटीज बॉक्सिंग चैम्पियनशीप में भाग लिया जिसमें 3 खिलाड़ियों में 86 किलो वर्ग में सक्षम ठाकुर ने सिल्वर मेडल, 53 किलो वर्ग में बिलासपुर साई होस्टल के नवराज ने सिल्वर, 75 किलो वर्ग में  बिलासपुर साई होस्टल के वॉवीन ने ब्रॉऊंस मेडल जीता। सक्षम ठाकुर ने कोच मानक ठाकुर व सुभाष ठाकुर स्वरूप शर्मा, एवेन्यू मनाली एयर हिमालय वैलेनटिनोस सिल्वाई हयूज का जिला व प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन हिंदु जागरण मंच का आभार जताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News