Himachal: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस और करप्शन दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:40 PM (IST)

मंडी (रजनीश): कांग्रेस और करप्शन दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। यह बात वीरवार को मंडी में प्रैस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना से गरीबों का उपचार नहीं हो रहा है, जिसके चलते लोग गहने बेचकर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार नैशनल हैराल्ड जैसी कांग्रेस और नेहरू परिवार की अखबार को करोड़ों रुपए के विज्ञापन दे रही है। 

जयराम ने कहा कि बीते 2 वर्षों में नैशनल हैराल्ड और नवजीवन अखबार को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि नियमों को ताक पर रखकर दी गई है। यही नहीं, एक दिन में 2-2 बार अदायगी की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री मामले को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और न ही वह किसी मामले को समझने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि नैशनल हैराल्ड हमारा अखबार है, हम चाहे जितना विज्ञापन दे सकते हैं। 

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि भारत का अग्रदूत माने जाने वाला यह अखबार नेहरू परिवार और कांग्रेस की अगुवाई में भ्रष्टाचार का अग्रदूत बनकर रह गया है। इस अवसर पर बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह और मीडिया प्रभारी राकेश वालिया उपस्थित रहे।

जयराम ने कहा कि आज देश जानना चाहता है कि मामला क्या है, आखिर क्यों ईडी के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की ओर से धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग जिनमें मंत्री और मुख्यमंत्री आते हैं वे भी ईडी के खिलाफ धरने-प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में इस देश की जनता के पैसों को लूटने मानसिकता आजादी के पूर्व थी जोकि आज भी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News